आज आपको अपना करियर बनाने के लिए बहुत से करियर ऑप्शन प्राप्त हो रहे है. जिनकी मदद से आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है. इसी के चलते हम आपको करियर की राह पर एक ऐसे क्षेत्र से अवगत कराते है. जिसमें आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है. मेडिकल टॉक्सीकोलॉजी को फिजिशियन के द्वारा ऑपरेट किया जाता है. इस मेडिकल टॉक्सीकोलॉजी का पूर्ण कार्य डायग्नोसिस, मेडिकेशन,साथ ही साथ पर्यावरण के जहरीले टॉक्सीन की रोकथाम करना होता है. मेडिकल टॉक्सीकोलॉजी का उपयोगी मनुष्य, पशु, पौधों और पर्यावरण पर विषैले पदार्थों से होने वाली समस्या का समाधान करना होता है. इस विषय में इन विषैले पदार्थों से उत्पन्न समस्या का रोकथाम के लिए रिसर्च किया जाता है. इससे सम्बंधित अन्य अध्यन भी किए जाते है . इससे सम्बंधित कहां मिलेगी नौकरी फॉरेंसिक टॉक्सीकोलॉजी में भी जॉब के कई मौके हैं. फॉरेंसिक टॉक्सीकोलॉजी एक टीम होती है जो क्राइम की इंवेस्टीगेशन करती है. इसके अलावा आप फार्मास्युटिकल, केमिकल, एग्रीकल्चरल, कॉस्मेटिक, एकेडमिक इंस्टिट्यूट, गवर्नमेंट एजेंसियों, टॉक्सीकोलॉजी लैब्स में भी नौकरी पा सकते हैं. कहां से करें कोर्स - डॉ बी आर राव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सीकोलॉजी रिसर्च, लखनऊ इंडियन वेटरिनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट, बरेली जामिया हमदर्द, दिल्ली सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टिट्यूट, लखनऊ महिलाओं के लिए घ्‍ार बैठकर पैसा कमाने के बेहतर ऑप्शन