'आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़िए...', टिकट न मिलने से नाराज नेताओं पर भड़के कमलनाथ, BJP ने वायरल किया VIDEO

भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के पश्चात् जंग छिड़ गई हैं। भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस में आए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट अंतिम वक़्त से काटने पर विवाद छिड़ गया है। असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की तथा पार्टी के फैसले का विरोध व्यक्त किया। इसके चलते कांग्रेस नेता रघुवंशी के समर्थकों को कमलनाथ ने दो टूक जवाब दे दिया। 

भोपाल में कमलनाथ ने शिवपुरी जिले से आए असंतुष्टों से कहा, आप लोग यहां गदर मत कीजिए। दिग्विजय सिंह तथा जयवर्धन के पास जाइए और उनके कपड़े फाड़िए। मतलब वीडियो में वीरेंद्र रघुवंशी समर्थकों से कमलनाथ बोलते नजर आ रहे हैं कि इस बारे में अब वो दिग्विजय सिंह और उनके विधायक बेटे जयर्वधन सिंह से बात करें। इस पूरी घटना का वीडियो अब भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने तंज कसते हुए लिखा, "दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए।।।" अरे कमलनाथ जी आप तो कपड़े फड़वाने पर भी उतारू हो गये। खैर आप भी कर ही क्या सकते हैं जब पूरी कांग्रेस ही दो फाड़ हो गई है। वैसे शिवपुरी से आए वीरेन्द्र रघुवंशी के समर्थकों की कमलनाथ जी से बातचीत का यह वीडियो देख दिग्विजय सिंह जी आप और आपके सुपुत्र को पीड़ा तो अवश्य होगी और बदला भी तगड़ा लेंगे! अब देखना दिलचस्प होगा कि कपड़े कौन किसके फाड़ेगा।''

भाजपा आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने भी वीडियो साझा कर लिखा, ''कमलनाथ की टिकटार्थियों को सलाह: आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए।।।कांग्रेस में, राजस्थान से लेकर छत्तीसगढ़ तक, नेताओं के झगड़ों के बीच, जनता पिस जाती है। इन्हें सत्ता से दूर रखना ही एक मात्र इलाज है।'' उधर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने 'X' पर वीडियो साझा कर लिखा, "आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए..." यह हैं कपटनाथ किसके साथ कपट कर दें कुछ नहीं पता। कांग्रेस ऐसे ही कपटी पार्टी नहीं कहलाती।''

वही इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सफाई दी है। मंगलवार को कांग्रेस सांसद ने 'X' पर लिखा, जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख तथा सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं। समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें। ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते हैं जो मन और मेहनत का मेल रखते हैं।

'मैं अल्लाह का योद्धा हूँ..', इस्लामिक स्टेट के आतंकी ने की दो स्वीडिश नागरिकों की हत्या, Video में बोला- मुसलमानों का बदला लिया

नवरात्री में 3 दिन होगा BJP के शक्ति सम्मेलन का आयोजन, वीडी शर्मा ने किया ऐलान

'एक्टिंग में शिवराज जी हमारे विक्रम मतसाल को हरा देंगे...', बोले कमलनाथ

Related News