नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ IPL 2023 के क्वालीफायर 1 मुकाबले से पहले गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। पांडया ने कहा है कि आपको यदि एमएस धोनी से नफरत करनी है, तो आपको शैतान बनना पड़ेगा। बता दें कि, हार्दिक पांड्या हमेशा एमएस धोनी को अपना दोस्त, बड़ा भाई और मार्गदर्शक बताते रहे हैं। दोनों टीमें इस बार क्वालीफायर 1 में भिड़ेंगी। क्वालीफायर 1 मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटन्स (GT) के ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए वीडियो में कहा है कि, 'बहुत से लोग सोचते हैं कि धोनी भाई बहुत गंभीर हैं, मगर मेरे लिए ऐसा नहीं है। मैं और वे हमेशा जोक मारते रहते हैं। मैंने कभी उनको महेंद्र सिंह धोनी के तौर पर नहीं देखा है। निश्चित रूप से मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। बहुत सी सकारात्मक चीजें, जो मैंने उनसे उनको देखते हुए सीखे हैं।' पांड्या ने आगे कहा कि, 'एमएस धोनी मेरे प्यारे दोस्त हैं, प्यारे भाई हैं, जिनके साथ मैं शरारत करता हूं, जिनके साथ मैं चिल करता हूं, मैं सदा उनका फैन रहूंगा। आपको धोनी से नफरत करने के लिए शैतान बनने की आवश्यकता है।' धोनी हमेशा से मैदान पर कैप्टन कूल के रूप में दिखाई देते हैं, मगर हर कोई जानता है कि वह मैदान के बाहर भी ऐसे ही व्यक्ति हैं। बता दें कि, इस IPL में धोनी 5वें खिताब की ओर देख रहे होंगे। IPL 2023 में कोहली के बल्ले ने उगली आग, क्या WTC फाइनल में भी कायम रहेगा यही फॉर्म ? IPL 2023: RCB की हार से विराट के फैंस ने खोया आपा, विजय शंकर और शुभमन गिल को सुनाई खरी-खोटी सारा तेंदुलकर के फैन ने शुभमन गिल के लिए किया महत्वपूर्ण पोस्ट यूजर्स ने कहा 'मजा आ गया'