क्या आप जानते है यूट्यूब के बारे में यह बात ?

यूट्यूब के बारे में बहुत ही बड़ी जानकारी सामने आई है. यह खबर सामने आई है कि यूट्यूब को एक वीडियो साइट के नाम पर शुरू नही किया गया था. गूगल ने यूट्यूब को 2006 में खरीद लिया था. इसे गूगल ने 1.6 बिलियन कीमत पर ख़रीदा था. यूट्यूब को पहले वीडियो साइट के बजाय एक डेटिंग साइट के तौर पर शुरू किया गया था. यूट्यूब का मकसद था कि यूजर्स इस पर वीडियो के जरिये अपने साथी की तलाश कर सकते है.

यूट्यूब बनाने वाला का यह आइडिया असफल हो गया था. इस पर किसी ने भी कोई वीडियो अपलोड नही किया था. कोई वीडियो अपलोड नही होने के बाद यह सोचा गया कि इसे एक ऐसी साइट पर रखा जाये जहा यूजर्स वीडियो अपलोड कर सके.

यूट्यूब का नाम भी पहले अलग था इसका नाम हुक्कअप था. जब इसमें से डेटिंग का कॉन्सेप्ट हटा दिया गया तब इसका नाम बदलकर यूट्यूब रख दिया गया.

Related News