आपने देखा, दिल को छू जाने वाला ये छोटे बच्चे का विज्ञापन

मदद ए इबादत का सन्देश फैलाने वाला यह विज्ञापन एक डिटर्जेंट ब्रांड ने पकिस्तान में जारी किया है। यूट्यूब और फेसबुक पर इसे 10 जून को पोस्ट किया गया था, और तब से अब तक इसे 17 लाख से ज्यादा लोगो ने देख लिया है। इस विज्ञापन में एक छोटे से बच्चे को दिखाया गया है, जो कि अपने दोस्तों के साथ जश्न मनाने के लिए पूरे जोश में घर से निकलता है, चमकते सफेद कुर्ते में सजा हुआ यह बच्चा अपने दोस्तों से मिलता है, की अचानक उसकी नज़र एक समोसा बेचने वाले बुजुर्ग पर पड़ती है।

जो अपने ठेले को बाजार की तरफ ले जा रहा है, लेकिन उनके ठेले के पहिए एक गड्ढे में फंस गए है, और उनके चेहरे पर चिंता की लकीरे नज़र आ रही है, क्योंकि वह इफ्तार के वक्त के पहले बाजार नहीं पहुँच पाएगा।

यह छोटा बच्चा अपने दोस्तों के साथ भागकर बुजुर्ग के पास जाता है, लेकिन वे लोग कुछ ही सेकेण्ड में समझ जाते है की ठेले को निकाल पाना उनके बस की बात नहीं है। बस फिर बच्चा एक साफ़ सुथरी योजना बनाता है ताकि उस बुजुर्ग की मदद कर सके। आगे की योजना जानने के लिए आपको देखना होगा विडियो...

दुनिया की इन महिलाओ ने अपने पति को जिन्दा जला डाला

बचपन में ऐसे दिखते थे ये खतरनाक लोग

असली Mr. India कर रहा लोगो की हेल्प

Related News