इस वक़्त देश में एसयूवी कारों की डिमांड बहुत ज्यादा है और मध्यम रेंज की SUV की कारों की बहुत अधिक बिक्री होती है. यदि आप भी एक नई एसयूवी खरीदने का मन बना चुके है तो आज हम आपको बताने वाले हैं ₹20 लाख के प्राइस रेंज में आने वाली कुछ दमदार SUV कारों के बारे में. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन: यह एक बहुत पॉवरफुल SUV है, इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी आ चुका है. जिसमें क्रमशः 132PS/300Nm और 175 PS/370 Nm का आउटपुट मिलता है. इसमें 6-स्पीड MT और वैकल्पिक 6-स्पीड एटी का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से 23.90 लाख रुपये के मध्य है. महिंद्रा XUV 700: इसमें में Scorpio-N के समान 2.2-लीटर डीज़ल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जा रहा है, जो क्रमशः 200 PS/380 Nm और 185PS/450Nm का आउटपुट भी दिया जा रहा है. यह कार देश में बहुत अधिक लोकप्रिय है. जिसका एक्स शोरूम मूल्य 13.45 लाख रुपये से शुरू होकर 24.95 लाख रुपये तक जाती है. एमजी हेक्टर, हेक्टर प्लस: MG हेक्टर और हेक्टर प्लस 2 इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 2.0-लीटर डीजल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा रहा है, जो क्रमशः 170PS/350Nm और 143PS/250Nm का आउटपुट देने में सक्षम है. इन दोनों कारों का मूल्य क्रमशः 14.43 लाख रुपये और 15.97 लाख रुपये से शुरू हो रहा है. शुरू हो गई Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री, आज ही ले आएं अपने घर ऋषभ के एक्सीडेंट के बाद ब्लैक ब्यूटी बन दिखाई दी उर्वशी साल के अंतिम दिन गौतम अडानी को हुआ बड़ा नुकसान, एक झटके में इतनी घट गई दौलत