वर्तमान में नौकरी में निहित लोग सबसे ज्यादा तवज्जो अपने काम को देते हैं, वे हर संभव प्रयास करते हैं कि अपने कार्यस्थल में सदैव सबसे आगे रहें. वे काम के साथ-साथ सफलतम करियर भी चाहते हैं. परन्तु आज प्रतिस्पर्धा के युग में हर किसी के लिए यह करना बहुत कठिन हो जाता हैं. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप सबसे अव्वल रहे, काम के साथ आप सफल भी होना चाहते हैं, तो आपका काम इस तरह का होना चाहिए. आइडिया और इनोवेशन: ऑफिस हो या कोई अन्य जगह आपको निरंतर आगे बढ़ने के लिए इनोवेटिव होना बेहद आवश्यक हैं. आपके पास काम से जुडे नए और बेहतर सुझाव होंगे, तो आप सभी पर अपना बेहतर प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहेंगे. बेहतर प्लानिंग: आप काम के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं यह आपकी काम के प्रति की गई प्लानिंग दर्शाती हैं. काम पर जितना अधिक ध्यान केन्द्रित होगा, परिणाम उतने बेहतर और सकारात्मक आएंगे. किसी भी कार्य को अंजाम देने से पहले अपने सहकर्मियों या उच्च पदाधिकारियों या अपने बॉस के साथ बैठ कर उस पर अच्छे से चर्चा करें. ध्यान रहें किसी भी कार्य में सफलता हासिल करने का पहला नियम प्लानिंग ही हैं. सभी से मिलकर रहें और डिस्कस करें: ऑफिस में कभी भी अकेला या खुद को छंटा हुआ न रखें. नही तो यह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता हैं. अपनी समस्या और कार्य को अपने बॉस या अन्य उच्च पदाधिकारियों से बात कर उसका हल निकालने की कोशिश करें. सभी से मिलकर और मित्रतापूर्ण व्यवहार में रहकर सहर्ष कार्य करें. ये भी पढ़ें- यहां होनी हैं 106 पदों पर भर्तियां, 56000 रु होगा वेतन करियर बेहतर बनाएंगे बेहतरीन मंत्र इन तरीको को अपनाकर बचे अनावश्यक खर्चों से जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.