वीडियो: जापान के ऐसे कारनामे देख आपके होश उड़ जायेंगे

जापान अपनी बेमिसाल तकनीक के लिए जाना जाता है. लगभग रोक ही नए आविष्कार करने वाला जापान किसी भी मामले में दुनिया के दुसरे देशों से पीछे नहीं है. आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखने जा रहे है जिसे देख आप भी ये मानने पर मजबूर हो जायेंगे कि, वाकई में जापान अविष्कारों की जननी बन गयी है. इस वीडियो में दिखाया गया है किस तरह जापानी लोग क्रिएटिव चीजों को अंजाम देते रहते है अपनी तकनीक के सहारे जापान दुनियाभर में छाया हुआ है. ऑटोमोबाइल से लेकर आर्मी इक्यूपमेंट तक, हर चीज में जापान सबसे आगे है. जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की दोस्ती भी काफी फेमस है.

अभी हाल ही में आबे ने भारत को बुलेट ट्रैन की सौगात दी है. दुनिया की सबसे तेज ट्रैन भारत में मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलेगी. जबकि जापान में बुलेट ट्रैन काफी समय से चल रही है. इस ट्रैन की अधिकतम रफ़्तार 430 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा है.जब जापानी प्रधानमंत्री भारत आये थे तो उनका यहां भव्य स्वागत किया गया था. उन्होंने गुजरात की धरती से भारत भ्रमण किया था.आबे के आगमन पर कई तरह के पारम्परिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था. 

इस तरह बनाये दिवाली पर घर में Candle वाले लॉर्ड गणेशा

96 साल से कब्र में दफन एक शरीर में हो रही हलचल

घर में इस तरह बनाये होम मेड Gifts, देखिये ये वीडियो

दिवाली पर आप इस तरह हाथो से बने Lantern से सजा सकते है घर

 

Related News