आज से पहले आपने भी नहीं देखी होगी इतनी खूबसूरत तस्वीर

तीन दिन पहले ही क्या आपने आसमान में चाँद को देखा था. क्योकि जिसने भी इस दिन का चाँद देखा वह उसकी खूबसूरती का दीवाना हो गया. 3 दिसंबर को 'सुपरमून ऑफ़ द ईयर' दिखाई दिया था. इस दिन चाँद बहुत ज्यादा बड़ा और चमकदार दिखाई दिया था. इस दिन चाँद रोज की तरह नहीं बल्कि इससे कई अलग हटकर उभरा हुआ नजर आया. चाँद बहुत बड़ा और पृथ्वी के काफी करीब भी नजर आया.

ऐसा तभी मुमकिन होता है जब चन्द्रमा कक्ष और चक्र दोनों ही सही समय पर चल रहा होता है. बता दे जब चाँद अपने कक्ष के पास होता है तो वह पृथ्वी के बेहद ही करीब और बड़ा नजर आता है. और ऐसा कभी-कभी हो होता है. नेशनल जियोग्राफी के एक्सपर्ट ने बताया कि, 'बीते 3 दिसंबर को दिखाई देने वाला सुपरमून रोज़ दिखने वाले मून से 7 प्रतिशत बड़ा और करीब 16 प्रतिशत ज़्यादा उज्ज्वल प्रतीत हो रहा था.'

आगे उन्होंने बताया कि, 'रात को 3 बजे थे और सुपरमून को देखने का ये टाइम बेस्ट था.' अब ऐसा बताया जा रहा है कि अगला सुपरमून 2 जनवरी को दिखाई देगा. इस दिन कुछ फोटोग्राफर ने चाँद की कई बेहद ही खूबसूरत सी तस्वीरें क्लिक की थी जो आज हम आपको दिखा रहे है.

अपनी ही माँ के क़त्ल की साजिश रच रही थी 13 वर्षीय बेटी, चौंकाने वाली है वजह

मुस्लिम समाज ने जगन्नाथ मंदिर में भेंट किया चांदी का रथ

अहमदाबाद के भगवान जगन्नाथ को चढ़ाया गया मामेरा, दर्शन को पहुंचे भक्त

Related News