आपका तकिया खराब कर सकता है आपकी खूबसूरती

सभी लड़कियां यही सोचती हैं कि सूरज की रोशनी धूल प्रदूषण गंदगी और केमिकल उनकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. पर हम आपको बता दें कि सिर्फ यही नहीं बल्कि आपका तकिया भी आपकी खूबसूरती में दाग लगा सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि तकिया कैसे आपकी खूबसूरती को खराब कर सकता है. 

1- एक तकिये को लंबे समय तक इस्तेमाल करने से इसके ऊपर की धूल बाल और दूसरे कई पदार्थ चिपक जाते हैं. जब हम तकिए पर सर रखकर सोते हैं तो तकिए में मौजूद सारी गंदगी हमारी त्वचा के रोम छिद्रों में चली जाती है. जिससे चेहरे पर पिंपल्स की समस्या हो सकती है. 

2- रात को सोते समय तकिया और स्किन आपस में टकराते हैं जिससे चेहरे पर झुर्रियां आ सकती हैं. इसके अलावा अगर तकिए के कवर में साबुन और सर्फ के कण हो तो भी आपकी त्वचा को काफी नुकसान हो सकता है. 

3- सोते समय जब हम चेहरे को इधर-उधर करते हैं तो बालों में मौजूद  मॉश्चराइजर खत्म हो जाता है. जिससे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं जिसके कारण बाल बीच से टूट जाते हैं.

 

चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए करें शुगर स्क्रब का इस्तेमाल

स्किन के लिए फायदेमंद होता है वाइन फेशियल

चेहरे की खूबसूरती को निखारता है लहसुन

 

Related News