भारी मात्रा में मानव कंकाल के साथ छपरा से युवक गिरफ्तार

छपरा: देश में लगातार ही अपराध बढ़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि जीआरपी पुलिस ने बिहार के छपरा रेलवे जंक्शन से एक युवक को भारी मात्रा में मानव कंकाल के साथ पकड़ा है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस उसके दूसरे साथियों का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है।

पायल हत्याकांड: मारने के बाद शव के तीन टुकड़े कर फार्म हाउस के पास गड्ढे में दबाया

वहीं डीएसपी रेलवे तनवीर अहमद के अनुसार सोमवार को पूर्वी चंपारण जिला निवासी संजय प्रसाद को छपरा जंक्शन से गिरफ्तार किया था। यहां बता दें कि उसके पास से 16 नरमुंड, 34 अन्य कंकाल अवशेष बरामद हुए हैं। इसके साथ ही प्रसाद से भूटान की मुद्रा, कई देशों के एटीएम एवं विदेशी सिम भी मिली है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव: मतदान शुरू होने के बाद कई स्थानों पर खराब हुई ईव्हीएम

वहीं डीएसपी ने बताया कि जांच के दौरान प्रसाद ने बताया कि वह इन कंकालों को उत्तर प्रदेश के बलिया से लाया था। वह इन्हें जलपाईगुड़ी के रास्ते भूटान पहुंचा रहा था। प्रसाद उस गैंग का सदस्य जो हिमालयी राज्य भूटान में रहने वाले तांत्रिकों को मानव कंकाल की आपूर्ति करता है। वहीं बता दें कि देश में इस समय कई लोग अंधविश्वास में भी यकीन करते हैं और इसके साथ ही तांत्रिक क्रियाएं भी करवाते रहते हैं। जिससे इस तरह के अपराधों का जन्म लेना आम बात है। इसके अलावा पुलिस द्वारा भी इस तरह के जघन्य अपराधों पर लगाम लगाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। 

खबरें और भी

सीएम शिवराज सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट, मिजोरम में भी वोटिंग जारी

जाने माने गायक मोहम्मद अज़ीज को पड़ा दिल का दौरा, निधन

राम मंदिर मामला: शीर्ष अदालत के फैसले सवाल उठाकर विवादों में छाए आरएसएस के कार्यकारिणी सदस्य

Related News