नई दिल्ली. ट्वीट कर मंत्रियो से मदद मांगना अब आम हो गया है. ऐसा ही एक और किस्सा सामने आया विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के, जिन्हे यूट्यूब की कॉमेडी सेंसेशन लिली सिंह ने वीजा को लेकर मदद मांगी है. लिली सिंह ने टोरंटो स्थित भारतीय हाई कमिशन के अधिकारियो पर वीजा में देरी करने का आरोप लगाया है. यह बात उन्होंने प्रधान मंत्री मोदी तक भी पहुंचाई है. बता दे कि यूट्यूब पर कॉमेडी कर लोकप्रिय होने वाली लिली सिंह इस महीने के अंत तक भारत आना चाहती है. उनके एक फैन ने एक वीडियो जारी कर लिली को हाई कमिशन में हुई परेशानियों के बारे में बताया है. वही इस मामले में भारतीय हाई कमीशन ने ट्वीट कर किया है कि बिजनेस वीजा एक घंटे के अंदर जारी कर दिया गया है. इस पर लिली ने जवाब दिया कि मुझे एक साल का वीजा देने का वादा किया था किन्तु सिर्फ तीन महीने का ही दिया. इस मामले को विदेश मंत्रालय ने गंभीरता से लेते हुए लिली को कनाडा में भारतीय हाई कमिश्नर से मिलने को कहा है. ये भी पढ़े अमेरिका में पंजाबी युवक को लूट के बाद गोली मारी भारत अपना हिस्सा कभी नहीं छोड़ेगा - सुषमा स्वराज दक्षिण सूडान में अगवा दो भारतीय रिहा - सुषमा स्वराज