वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब के यूज़र्स को जल्द ही नया बदलाव मिलने की बात सामने आयी है. इस के चलते यूट्यूब पर अब आने वाले समय में आपको एडिटर फीचर्स नज़र नहीं आएगा. कंपनी के द्वारा नयी घोषणा के चलते वीडियो एडिटर और फोटो स्लाइड शो टूल को बंद करने वाली है. यूजर इन फीचर का उपयोग केवल 20 सितम्बर तक ही कर पायेगे. कंपनी ने इन दो फीचर को कम से कम इस्तेमाल होने के कारण इस फीचर को बंद करने का फैसला किया है. इसके अलावा कंपनी ने उन यूट्यूब क्रिएटर का भी ध्यान रखा है. जिन्होंने अभी तक अपने वीडियो को पेंडिंग में रखा है. उन्हें 20 सितम्बर तक का समय दिया है. कंपनी ने बताया की वीडियो एडिटिंग और फोटो स्लाइड शो टूल्स के बंद किये गए पुराने वीडियो पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके अलावा यूट्यूब गारंटी देता है कि वीडियो प्रकाशित हो चुके है उनके टूल प्रभावित नहीं होंगे. नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. Celkon ने लांच किया 16 मेगापिक्सल वाला कैमरा, कीमत और स्पेसिफिकेशन जानिए Huawei ने लांच किया porsche design edition की नई स्मार्टवॉच, जानिए खूबियां Xiaomi Redmi 4 स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध, इन ऑफर के साथ मिल रहे है.