यो-यो टेस्ट की वजह से टीम में जगह नहीं बना पाए ये खिलाडी

किसी भी क्रिकेट टीम के लिए फिटनेस का मुद्दा अहम होता है और बात जब भारतीय क्रिकेट टीम की हो तो इस बात के मायने और बढ़ जाते है. आज का क्रिकेट पहले से काफी बदल चूका है और क्रिकेट के इस बदले हुए रूप में बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग, क्रिकेट के इन तीनों डिपार्टमेंट में फिट एंड फाइन रहना बेहद जरूरी है. यहीं कारण है कि टीम इंडिया के कंडीशनिंग कोच ने खिलाड़ियों के लिए फिटनेस टेस्ट को जरूरी बना दिया है. 'यो-यो टेस्ट' नामक इस परियोजना के तहत खिलाड़ियों को कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है.

क्या है यो यो टेस्ट?

कोन की मदद से 20 मीटर का गैप रखकर दो लाइन्स बनायीं जाती है. खिलाड़ी को इस लाइन के पीछे अपना पांव रखना पड़ता है और निर्देश मिलने पर ही दौड़ना होता है. खिलाड़ियों को लगातार दो रेखाओं के बीच दौड़ना होता है और बीप बजते ही उसे फ़ौरन मुड़ना पड़ता है. इस तरह हर मिनट खिलाड़ी को अपनी स्पीड बढ़ानी होती है. समय पर लाइन तक ना पहुंचने पर दो बीप और बजती है.

अगर कोई खिलाडी इन दो छोरों पर सही तेजी नहीं पकड़ पाता तो उसका परीक्षण रोक दिया जाता है. आपको बता दें कि, इस परीक्षण के तहत ही युवराज सिंह, सुरेश रैना और अमित मिश्रा जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर रहना पड़ा है.

AIIMS का शिलान्यास करने बिलासपुर पहुंचे PM मोदी

इडेन गार्डन पहली बार करेगा इस टीम की मेजबानी

पंड्या ने बताया कौन है तस्वीर वाली लड़की

मुरली विजय के घर जन्मा छोटा विजय, तीसरी बार बने पिता

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News