नई दिल्ली: हाल ही में टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज को हराकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाडी मिस्बाह उल-हक और यूनिस खान ने क्रिकेट मैच से अलविदा कह दिया है. वही इन दोनों खिलाड़ियों को हर कोई अपने अपने अंदाज़ से बधाईया दे रहा है, और अब इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट के ऑलराउंडर खिलाडी युवराज सिंह भी शामिल हो गए है. मैच में जीत हासिल करने के साथ ही दोनों जाबाज़ खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. वही युवराज ने इन दोनों खिलाड़ियों को ट्विटर के माध्यम से भविष्य की शुभकामनाएं दीं और दोनों खिलाड़ियों को प्रेरणास्त्रोत बताया. बता दे आपको मिस्बाह ने अब तक 75 टेस्ट मैच खेले है जिसमे उन्होंने 46.62 की औसत से 5222 रन बनाए है. इनमें उन्होंने 10 शतक और 39 अर्धशतक लगाए है, साथ ही मिस्बाह काफी समय से पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम की कमान को भी संभाले हुए थे. वहीं यूनिस ने 118 टेस्ट मैच खेले है जिसमे 52.05 की औसत से उन्होंने 10099 रन जोड़े है. इनमें 34 शतक और 33 अर्धशतक शामिल है. T-20 के गेम में कुछ भी हो सकता है: हरभजन सिंह खेल और जिंदगी को लेकर मेरा ‘एटिट्यूड’ कुछ अलग : गेल अगले सीजन में हम नई शुरुआत करेंगे: कोहली