बड़ी मुश्किल में YAMAHA , इस तगड़ी समस्या के कारण वापस बुला ली हजारों YZF R3

इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड की पॉपुलर बाइक Yamaha YZF R3 में हाल ही में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई हैं. जिसके चलते कंपनी ने तुरंत ही एक बड़ा फैसला ले लिया. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी की YZF R3 बाइक रिकॉल की गई हैं. इसके पीछे की वजह रेडिएटर होज और स्प्रिंग टॉरजन में खराबी पाई गई है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने खुद इस बात की जानकारी दी है. इसे रिकॉल करने के पीछे का कारण बताते हुए कंपनी ने बताया कि इस बाइक के रेडिएटर होज और स्प्रिंग टॉरजन में खराबी सामने आई है और इसी कारण इस मॉडल को वापस मंगाया जा रहा है.  जानकारी के मुताबिक़, इनमें रेडिएटर से कूलैंट के रिसाव और टॉरजन स्प्रिंग के फैलने की समस्या सामने आ रही है. हालांकि ग्राहकों की तरफ से ऐसी कोई शिकायत फ़िलहाल नहीं की गई है, लेकिन कंपनी में ही आधुनिकीकरण के दौरान यह समस्या देखी गई है. जहां अब बताया जा रहा हैं कि कंपनी इन कलपूर्जों को बदलकर नए कलपुर्ज लगाकर देगी. बता दें कि कंपनी ने कुल ,874 यूनिट रिकॉल की हैं. जिनमे जुलाई 2015 से मई 2018 के बीच बनी बाइक्स शामिल है. यह गाड़ी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3.49 लाख रुपए में मिलती हैं.

क्या नए साल में नया धमाका करेंगी SUZUKI, भारत आएगी यह दमदार बाइक ?

इस नई गाड़ी के दाम में हुई 38 हजार रु की कटौती, अब खरीदना बेहद आसान

पिछले 10 दिन के भीतर पेश हुई है ये 3 बाइक्स, कीमत और फीचर्स सब में हैं हिट...

1, 2 नहीं पूरे 3 कलर में पेश हुई Bajaj Pulsar 150 Neon, लेकिन नहीं है यह तगड़ा फीचर

नए अवतार में आएगी Bajaj Pulsar 220F, ये होगी खूबियां

Related News