ऐसी ट्रेंडिंग ज्वेलरी नहीं देखि आपको अब तक

वैसे तो आपने ऐसे कितने ही जूलरी कलेक्शन देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको सबसे अलग कलेक्शन बताने जा  रहे हैं जिसे आपने अब तक नहीं देखा होगा. जी हाँ, मार्केट में बहुत सारी चॉइस है गहनों के लिए लेकिन ट्रेंड के अनुसार आपको भी वैसे ही गहने खरीदने पड़ते हैं. तो चलिए आपको बता देते हैं सबसे अलग और सुंदर, ट्रेंडिंग, स्टाइलिश ज्वेलरी जिसे Zaha Hadid ने बनाया  है. 

दरअसल, फेमस आर्किटेक्चर्र Zaha Hadid ने बेहद ही सुंदर सिल्वर जूलरी डिज़ाइन की है ये जूलरी इन्होंने डैनिश लग्ज़री डिज़ाइन हाउस Georg Jensen के साथ कोलैबोरेट करके बनाई इस कलेक्शन में 8 पीस हैं जिसमें ट्विस्टिड कफ और क्लासी टू-फिंगर रिंग्स हैं इनकी कीमत 34,000 से 16 लाख तक है.

Zaha Hadid, Neo-futuristic school of thought की एक ब्रिटिश आर्किटेक्चर हैं मूलरूप से इरार्की Zaha की ये जूलरी लाइन उनकी खुद की बनाई बिल्डिंग्स से इंस्पायर्ड है जैसे Beijing का Wangjing Soho टॉवर और Manhattan जल्द ही बनने वाली एक रेज़िडेन्शल बिल्डिंग इससे पहले Zaha जूलरी के लिए Swarovski और Caspita के लिए कोलैबोरेट कर चुकी हैं.

सर्दियों में आकर्षक लुक पाने के लिए स्कार्फ़ का ऐसे करें इस्तेमाल

विंटर में अपनाएं कुछ अलग फैशन ट्रेंड, दिखेंगी स्टाइलिश

सिंपल और यूनिक लुक के लिए अपनाएं क्रिस्टल ज्वेलरी

Related News