जन्मदिन स्पेशल: गेंदबाजी का सचिन तेंदुलकर 'ज़हीर खान'

आज भारत के तेज गेंदबाज ज़हीर खान का जन्मदिन है. उनका जन्म आज ही के दिन यानी 7 अक्टूबर 1978 को महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में हुआ था. ज़हीर खान को टीम इंडिया की फ़ास्ट बोलिंग की रीढ़ की हड्डी भी कहा जाता है, भारत को जब भी एक बेहतरीन गेंदबाज की जरूरत पड़ी तब ज़हीर खान ने ही टीम को जीत दिलाई. वे हमेशा टीम की जरूरत में मौजूद रहे है और उन्होंने कई जीत में अहम् भूमिका निभाई है. शायद इसी के चलते ज़हीर खान को गेंदबाजी का 'सचिन तेंदुलकर' कहा जाता है.

क्रिकेट में उनके अतुलनीय योगदान की वजह से उन्हें 2008 में विजडन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का पुरुस्कार भी मिल चूका है. इसके अलावा 2011 में उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी नवाज़ा जा चूका है.

आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य-

-ज़हीर का जन्म एक मराठी मुस्लिम परिवार में हुआ था.

-शुरुआत में ज़हीर बड़ोदा की टीम से खेलते थे, लेकिन बाद में उन्होंने मुंबई के लिए खेलना शुरू किया.

-ज़हीर खान को प्यार से जैक और जैकी भी कहा जाता है.

-ज़हीर भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते है. उनसे पहले अनिल कुंबले (619), कपिल देव (437) और हरभजन सिंह (411) है.

-टेस्ट मैचों में उन्होंने 311 विकेट लिए है.

-2011 के वर्ल्ड कप में ज़हीर ने 21 विकेट लिए थे, वर्ल्ड कप जीतने में उनकी अहम् भूमिका रही.

-उन्होंने विश्वकप में सर्वाधिक 44 विकेट अपने नाम किये है.

-ज़हीर ने ग्रीम स्मिथ, कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या और मैथ्यू हेडन बेहतरीन बल्लेबाजों को 10 से ज्यादा बार आउट किया है.

-उन्होंने 200 वनडे मैचों में 282 विकेट लिए है.

Actress सागरिका घाटगे का इंदौर से है गहरा संबंध

...तो इस दिन जहीर-सागरिका लेंगे सात फेरे

ICC के इस नए नियम से, धोनी को हो सकती है सजा...

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

 

Related News