इनबिल्ट रेडियो के साथ Zebronix का वायरलेस स्पीकर लॉन्च

जेब्रोनिक्स ने हाल ही में भारत में अपना नया शानदार पोर्टेबल स्पीकर लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने इस नए स्पीकर का नाम Splash दिया है. इस स्पीकर को कॉम्पैक्ट डिजाइन किया है. स्पीकर में टॉप कंट्रोल बटन्स भी शामिल किए गए हैं, जिससे मीडिया, मोड चेंज या वॉल्यूम की सेटिंग के जा सकती है. बता दें कि इस स्पीकर से फोन के ब्लूटूथ की मदद से म्यूजिक स्ट्रीम कर सकते हैं. तथा माइक्रोएसडी कार्ड, ऑक्स या USB केबल का भी प्रयोग किया जा सकता है. 

आपको बता दने कि कंपनी ने इस स्पीकर के कीमत 1999 रुपए तय की है. यह काफी किफायती कीमत है. वहीं अब इसके स्पेसिफिकेशन के बात करें तो इसमें आपको नबिल्ट रेडियो भी दिया गया है.  और स्पीकर का कुल माप 198 x 115 x 75 (W x H x D) मिमी का है और इस स्पीकर का वजन 450 ग्राम है. 

साथ ही आपको बता दें कि इसे 1.5 से 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है जिसके बाद इसे 4 से 5 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते है. वहीं इस स्पीकर में वायरलेस ब्लूटुथ वर्जन 4.2 है और यह स्पीकर USB, माइक्रोएसडी कार्ड, FM रेडियो, ऑक्स इनपुट, मीडिया कंट्रोल, डुअल स्पीकर, कॉल फंक्शन और बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरी फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. इस स्पीकर का कुल माप 198 x 115 x 75 (W x H x D) मिमी का है. 

 

यह भी पढ़ें...

इन तरीक़ों को अपनाएंगे तो...हमेशा तेजी से फ़ोन चार्ज कर पाएंगे

आसानी से जेब में तोड़-मोड़ कर रख सकेंगे samsung का यह स्मार्टफोन, इस दिन होगी ग्रैंड एंट्री

BSNL का नया धमाका, महज 9 रु में छप्पड़फाड़ अनलिमिटेड सुविधा

भारतीयों के लिए गूगल ने पेश की अपनी नई सुविधा

AMAZON-FLIPKART सेल अंतिम चरण में, अब भी मिल रहा TV और स्मार्टफोन पर भारी-भरकम डिस्काउंट

Related News