भारत में उपलब्ध है आसुस का zenfone 3s max, इस कीमत में खरीद सकते हो आप

ताइवान की मल्टीनेशनल कंप्यूटर हार्डवेयर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आसुस ने हाल ही में भारत में अपने नए स्मार्टफोन के रूप में  जेनफोन 3S मैक्स को शानदार स्पेसिफिकेशन और दमदार बैटरी के साथ लांच किया था, जो यूज़र्स की पसंद बना हुआ है. इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपए बताई गयी है, कुछ ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों द्वारा इस पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. वही इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी भी दी गयी है. जिसे आप खरीद सकते हो. 

जेनफोन 3S मैक्स स्मार्टफोन में 5.2-इंच की HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दी गयी है. इसके साथ ही 1.5GHz 64-बिट ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर, माली T860 GPU , 3GB  रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज  एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम आदि दिए गए है.

कैमरे की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 13MP रियर कैमरा ड्यूल LED फ़्लैश के साथ व  8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. पावर के लिए 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ हाइब्रिड ड्यूल सिम से लैस इस स्मार्टफोन में अन्य बेसिक फीचर्स भी दिए गए है. 

वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हो यह स्मार्टफोन, मिल रहा है भारी डिस्काउंट

सैमसंग लांच कर सकता है अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन, रुमाल की तरह मुड़ने में होगा सक्षम

हॉनर V9 स्मार्टफोन इन दमदार फीचर्स के साथ 21 फरवरी को होगा लांच

JIO के सस्ते 4G स्मार्टफोन के आने से बाजार पर होगा व्यापक असर

 

Related News