स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus पिछले दिनों अपना ZenFone Max Pro M1 स्मार्टफोन पेश करने के बाद अब इसका अगला वर्जन यानी कि ZenFone Max Pro M2 को पेश करने की तैयारी में है. मीडिया में इससे जुड़ी कई तरह की खबरें सामने आ रही है. M2 की को तीन कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि इस बात की जानकारी टिप्सटर रोलेंड क्वांट ने ट्वीट के जरिए दी है. रोलेंड क्वांट ने ट्वीट में दावा किया है कि ZenFone ZB634KL यानी ZenFone Max Pro M2 तीन कैमरा के साथ जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है. रोलेंड क्वांट ने इस फोन को अलावा ZB632KL मॉडल लॉन्च करने की भी बात कही है. कहा जा रहा है कि यह ZenFone Max Pro M2 का वेरिएंट हो सकता है. जबकि ZB631KL तीन रियर कैमरों वाला वेरिएंट होगा. साथ ही एक अलग ट्वीट में टिप्सटर ने इनके संभावित स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी है. जहां ZenFone Max Pro M2 ZB631KL में 6 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर कंपनी देगी. तो वहीं 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 4 जीबी रैम और 32 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज भी इसमें शामिल किए गए हैं. जबकि, ZenFone Max M2 ZB633KL में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप समेत स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर आपको मिलेगा. ZB632KL मॉडल ZenFone Max M2 का वेरिएंट है और ZB634KL मॉडल ZenFone Max M2 Pro का है. Realme उतारेंगी अपना पांचवा स्मार्टफोन, लीक हुई सभी जानकारियां कीमत की खबर नहीं, लॉन्च हुआ दुनिया का पहला दो डिस्प्ले नॉच वाला स्मार्टफोन भारत के इस शहर में intel ने किया नया कारनामा, 44 एकड़ में फैला है डिजाइन सेंटर इस दिन हिंदुस्तान में कदम रखेगा Redmi Note 6 Pro, बाजार में ऐसे करेगा राज भारत में शुरू हुई OnePlus 6T के नए एडिशन की बिक्री, मिल रहे हैं ये दमदार फीचर्स