किसी भी कार्य का नेतृत्व करने की इच्छा हर आदमी की होती है , लेकिन यह सबके लिए सम्भव नहीं हो पाता है.ज्योतिष में मेष से मीन तक कुल 12 राशियां होती हैं, जिनमें हर व्यक्ति की आदतें , स्वभाव और नेतृत्व करने की क्षमता अलग -अलग होती है.यह सब राशियों के कारण होता है. ज्योतिष के अनुसार 12 में से सिर्फ 4 राशियां ऐसी होती है , जिनमें नेतृत्व क्षमता पाई जाती है.इन राशियों के स्वामी में अच्छे बॉस या नेता बनने के गुण होते हैं. आइये जानते हैं इन चार राशियों के बारे में - 1 मेष राशि : मेष राशि वालों की एक खास बात ये है कि ये मिलनसार होते है . ये दूसरों से बहुत जल्दी घुल-मिल जाते हैं. भीड़ में भी अपनी पहचान बना लेते हैं. दरअसल इनका आत्मविश्वास इन्हें दूसरों से अलग बनाता है. अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी एकाग्रता से काम करते हैं और अपनी टीम को साथ लेकर चलने के कारण ये लोग अच्छे बॉस बनते हैं. 2 वृषभ राशि : वृषभ राशि के लोगों में अच्छा नेता बनने के सभी गुण होते हैं. ये लोग अपनी दोस्ती और रिश्ते हर हाल में निभाने की कोशिश करते हैं. घर-परिवार और कार्य स्थल पर इन्हें मान-सम्मान मिलता है. टीम के साथ मिलकर हर बड़े-बड़े लक्ष्य भी आसानी से प्राप्त कर लेते हैं. इसलिए सफलता भी जल्दी मिलती है. 3 सिंह राशि : सिंह राशि के लोग साहसी होने के कारण किसी काम में जोखिम उठाने से नहीं डरते हैं. जोखिम उठाने की क्षमता गुण के कारण ही इनकी नेतृत्व क्षमता में समय के साथ-साथ विकास होता रहताहै. किसी भी मुश्किल काम को टीम के साथ मिलकर आसानी से पूरा करने का माद्दा रखने से ये अन्य लोगों से अलग अपनी छवि बनाते हैं. 4 मकर राशि : जिन लोगों की राशि मकर है, वे अच्छे सलाहकार साबित होते हैं. हालातों के अनुरूप खुद को ढालने का गुण इन लोगों में होने के कारण ही लक्ष्य चाहे जितना कठिन हो, ये लोग धैर्य और अपनी योजना से उसे पूरा करने की क्षमता रखते हैं. इसी कारण यह भीड़ में भी अलग पहचाने जाते हैं. यह भी देखें तुलसी के पत्तों से पाइये खुशहाली बर्तन भी कर सकते हैं आपका भाग्य परिवर्तन