हालही में Zopo ने अपना M5 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 5,999 रुपए रखी गई है. यह उपभोक्ता ऑफलाइन रिटेल स्टोर से आसानी से खरीद सकता है. यह स्मार्टफोन एक टेक्सचरयुक्त रियर के साथ आ रहा है. फीचर्स- ज़ोपो कलर एम5 स्मार्टफोन में 5 इंच ( 854 x 480 पिक्सल ) एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है.इसमें 1 जीबी रैम दी गई है. इस फोन में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ज़ोपो कलर एम5 पिछले ज़ोपो कलर एम4 का अपग्रेड वेरिएंट है. जिसे पिछले महीने ही 4,999 रुपये में लॉन्च था, इस फोन में 64-बिट क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737एम प्रोसेसर भी मौजूद है. अगर इसके कैमरे की बात करे तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है. इस फोन की कनेक्टिविटी की जाये तो इसमें 4जी वीओएलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस जैसे फ़ीचर दिए गए हैं. यह फोन पीच, मैट व्हाइट, कैरेबियन ब्लू, इंडिगो और चारकोल ब्लैक कलर में मिल रहा है.