Zopo ने लांच किया नया M5 स्मार्टफोन !

जोपो, स्मार्टफोन की प्रतिस्पर्धा में कोई भी पीछे नहीं रहना छठा फिर वो चाहे कोई छोटी कंपनी हो या फिर बड़ी कंपनी. जोपो ने अपने नए स्मार्टफोन की कीमत 5999 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन में 4G VOLTE सपोर्ट के साथ मार्केट में लांच किया.

इस स्मार्टफोन को भारत में बेहद काम कीमत में लांच किया गया है. लगता ऐसा है कि कंपनी स्मार्टफोन मार्केट में ज्यादा पकड़ बनाने कि सोच रही है. इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के अलावा स्टोर पर भी देखा जा सकता है. यह स्मार्टफोन  एक टेक्सचरयुक्त रियर के साथ आएगा.

बात कि जाये इसके स्पेसिफिकेशन कि तो कलर M5  में 5 इंच व रिजोलुशन 854x480 पिक्सल के साथ  FWVGA डिस्प्लै में उपलब्ध होगा. स्क्रीन कि डेंसिटी की बात की जाये तो 196 PPI है. इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर 64 बिट क्वार्ड कर मेडिअटेच MT6737M प्रोसेसर दिया हुआ है. ग्राफ़िक्स के लिए ARM-माली 720 MP1 दिया है. इस स्मार्टफोन के साथ 1GB रेम है. इनबिल्ट 16GB  एव माइक्रो SD कार्ड की मदद से 64GB तक बड़ा सके है. ड्यूल स्मार्टफोन है, इससे पहले कंपनी के द्वारा जोपो कलर M4 स्मार्टफोन कि कीमत 4999  रूपये है.  

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.  

MicroSoft Surface Reviews हिंदी में !

Microsoft ने लांच किया नए ओस के साथ Surface !

Microsoft के नए लैपटॉप के फीचर्स !

नये Microsoft सरफेस की कुछ तस्वीरें लीक !

कैसे काम करती है वेस्टर्न डिजिटल फ़ास्ट डाटा ट्रांसफर डिवाइस !

 

Related News