अपने दमदार और अच्छे स्मार्टफोन के लिए जाने जाने वाली चीन की मल्टीनेशनल टेलीकम्युनिकेशन कंपनी ZTE जल्दी ही एक नया स्मार्टफोन लेकर आ सकती है, जिसमे ड्यूल रियर कैमरा दिया जायेगा. ZTE ने अपने Blade V8 Mini स्मार्टफोन को Blade V8 और Blade V8 Lite के साथ पेश किया था. जिसके बाद अब Blade V8 Mini को फेडरल कम्युनिकेशन सर्टिफिकेशन (एफसीसी) से सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ. इसके बाद इसे जल्दी ही लांच किया जा सकता है. इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है, किन्तु इसे जल्दी ही लांच किया जा सकता है. ZTE Blade V8 Mini के स्पेसिफिकेशन में 5-इंच का डिसप्ले स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1,280 पिक्सल के साथ दिया जायेगा. इसमें स्नैपड्रेगन 435 चिपसेट प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. यह एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. कैमरे में V8 Mini में ट्विन कैमरा माड्यूल होगा जिसमें 13-मेगापिक्सल का एक और 2-मेगापिक्सल का दी=उसरा कैमरा दिया जायेगा. फ्रंट कैमरा 5-मेगापिक्सल का होगा. पावर बैकअप के लिए इसमें 2,800एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. Huawei ने लांच किये अपने दो नए स्मार्टफोन, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन चीनी फाइटर ने अमेरिकी प्लेन के साथ किया नॉन-प्रोफेशनल व्यवहार अब मोटो के इस स्मार्टफोन में मिलेगी बेहतरीन सुरक्षा ! ऐसे करे मोटो एक्स फाॅर्स का लेटेस्ट एंड्रॉइड अपग्रेड !