ZTE पेश करने वाली है MWC में 5जी रेडी स्मार्टफोन

चीनी दूरसंचार उपकरण और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने ने हाल ही में  मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में पहला 5 जी रेडी स्मार्टफोन पेश करने के बारे में घोषणा की है, जिसमे बताया गया है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 पहला 5 जी रेडी स्मार्टफोन पेश किया जायेगा. 

इसके साथ ही ZTE ने जानकारी दी है कि यह स्मार्टफोन 2020 तक पेश की जाने वाली सेलुलर टेकनॉलॉजी को स्पोर्ट करेगा और अधिकतम 1 जी.बी.पी.एस की डाउनलोडिंग स्पीड को मुहैया करवाएगा. 

इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नही हो पायी है, किन्तु बताया गया है,  5 जी रेडी नेटवर्क पर 360 डिग्री पैनोरैमिक वर्चुअल रियलिटी वीडियो, 4के वीडियो, इंस्टेंट क्लाउड स्टोरेज व अल्ट्रा हाई-फाई म्यूजिक को प्ले किया जा सकेगा. इसके साथ ही इसके फीचर्स और कीमत के बारे में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में जानकारी दी जा सकती है. 

Zuk Edge 2 स्मार्टफोन की तस्वीरे हुए लीक, जाने क्या है फीचर्स

xiaomi के रेडमी 3एस और 3एस प्राइम की सेल हुई शुरू, हो सकता है जल्दी Out Of Stock

भारत में आईफोन के निर्माण के बाद कीमतों में होगी कमी

 

Related News