MWC 2017: ZTE ने लांच किये अपने यह दमदार स्मार्टफोन

टेक्नोलॉजी दुनिया के सबसे बड़े इवेंट MWC 2017 (Mobile World Congress) में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने अपने दो नए स्मार्टफोन को लांच किया है, जिसमे MWC 2017 में ZTE द्वारा ZTE ब्लेड वी8 लाइट व ZTE ब्लेड वी8 मिनी को लांच कर दिया है. इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नही मिल पायी है. 

दोनों स्मार्टफोन में से ZTE ब्लेड वी8 मिनी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 5 इंच की एच.डी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 1.4 गीगाहर्टज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व एड्रेनो 505 जी.पी.यू,  2 जी.बी रैम, 16 जी.बी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे आप माइक्रोएसडी के द्वारा बढ़ा भी सकते है. 

फोटोग्राफी के लिए ZTE ब्लेड वी8 मिनी स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल सेंसर और डेप्थ सेंसिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही पोस्ट कैप्चर फोकसिंग, आटोमेटिक एचडीआर और एक 3डी शूटिंग मोड़ भी दिए गए है. पावर के लिए 2800 एमएएच की बैटरी के साथ रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. 

MWC 2017 : Gionee ने लांच किये A1 और A1 प्लस स्मार्टफोन

LeEco Le 1s पर मिल रहा है 3400 रुपए का डिस्काउंट

7000 रूपये से कम कीमत के 4G स्मार्टफोन्स रहे TOP पर 2016-17

 

Related News