चीन की मल्टीनेशनल टेलीकम्युनिकेशन कंपनी ZTE ने 2016 में अपना एक स्मार्टफोन Axon 7 को लांच किया था. जिसे बाद में कंपनी ने एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट का अपडेट किया था. वहीं जानकारी के अनुसार अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए एक और नई अपडेट को पेश किया है. इसके तहत यूजर्स इस फोन में 256GB का माइक्रोएसडी कार्ड प्रयोग पाएंगे. जिससे फोन की स्टोरेज को बबड़ा सकते है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में एक नई सेटिंग पेश करी है. इसमें यूजर्स को 'नाइट मोड' यूज करने की ऑप्शन मिल रहा है. इसकी खासियत यह है कि यूजर्स इस स्मार्टफोन में जिन एप्स इस्तेमाल नहीं करना चाहते है वे अब इस अपडेट के बाद फोन में उपलब्ध कुछ स्टॉक एप्लीकेशन्स को भी हटा सकते हैं 7 सस्ते 4G स्मार्टफोन ! Gionee ने लॉन्च किया बड़ी बैटरी वाला M6 Plus टॉप पर रही रिलायंस जियो : ट्राई रिपोर्ट