ZTE Small Fresh 5 स्मार्टफोन हुआ लांच, दिया गया है 4GB रैम और ड्यूल रियर कैमरा

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने अपना एक नया स्मार्टफोन  ZTE Small Fresh 5 स्मार्टफोन लांच किया है. इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट में लांच किया है जिसमे 3 GB रैम/ 16 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 9,400 रुपये) और 4 GB रैम/ 32 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1399 चीनी युआन (करीब 13,200 रुपये) बताई गयी है. जिसे बिक्री के लिए डार्क ग्रे, ग्रास ग्रीन, एलीगेंट गोल्ड और ग्लेसियर ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है. इस स्मार्टफोन को अभी चीन में ही लांच किया गया है किन्तु उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्दी ही भारत में भी लांच किया जा सकता है.

ZTE Small Fresh 5 स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिए जाने के साथ एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर आधारित मीफेवर यूआई 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम दिए जाने के साथ 1.4 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 MP व  2 MP का रियर कैमरा दिया गया है.  सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए 2500mAh की बैटरी दिए जाने के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर व 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और जीपीएस + ग्लोनास आदि कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए है. 

SAMSUNG ने अपना फोल्डिंग Galaxy Folder 2 स्मार्टफोन किया लांच

XIAOMI के MI NOTE 2 स्मार्टफोन की कीमत में की गयी कटौती

भारत में लांच NOKIA 5 में दिए गए है यह स्पेसिफिकेशन, मिलेगा शानदार ऑफर

Amazon smartphone sale के बाद, फ्लिपकार्ट ने शुरू किया कुछ नया, जानिए !

 

Related News