ZTE का a1 आया बाजार में धूम मचाने

स्मार्टफोन के मामले में कंपनियां लगातार बाजार में नया मुकाम हासिल कर रही है. भारत के साथ ही कई ऐसी चीनी कंपनियां भी है जो बाजार में नए स्मार्टफोन उतारने में लगी हुई है. अब हाल ही में यह खबर सामने आई है कि स्मार्टफोन बनाने वाली एक चाइनीज कम्पनी ZTE के द्वारा अपनी ब्लेड सीरीज ने एक और नया स्मार्टफोन A1 लॉन्च किया गया है.

साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कम्पनी के द्वारा इसे चीन में ही लांच किया गया है और कीमत के बारे में बात करे तो आपको बता दे कि कम्पनी इसे 6,300 रु में लांच कर रही है. जानकारी में ही यह बात भी सामने आई है कि इसे फ़िलहाल चीन में उपयोग करने के लिए ही बनाया जा रहा है.

फीचर्स :  * यहाँ एक ड्यूल सिम हैंडसेट है.  * यह एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप के साथ काम करता है.  * इस स्मार्टफोन में कंपनी का मीफेवर 3.2 यूजर इंटरफेस यूज़ किया गया है.  * कम्पनी के द्वारा इसमें 64-बिट का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर लगाया गया है जोकि 1.3 GHz के साथ सामने आ रहा है. * स्मार्टफोन में 2GB की रैम लगाई गई है.  * साथ ही इसमें 16 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है.  * फ़ोन में 5 इंच का HD डिस्प्ले लगाया गया है जोकि 720*1280 पिक्सल की रेसोलुशन के साथ आ रहा है.  * मोबाइल में 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.  * इसके साथ ही यह स्मार्ट व्हाइट, वाइब्रेंट यलो, ड्रीम ग्रीन, कूल ब्लू और स्पेस ग्रे कलर में बाजार में उपलब्ध होने वाला है. * इस स्मार्टफोन में 2800 mAh की बैटरी लगाई गई है.

Related News