हर भारतीय को पता होनी चाहिए महाशिवरात्रि से जुड़ी ये अदभुत बातें
महाशिवरात्रि हिन्दू फाल्गुन महीने या फाल्गुन कृष्ण चतुर्थी के 14 दिन को पड़ती है.
यह भी कहा जाता है कि महाशिवरात्रि की रात भगवान शिव की सबसे पसंदीदा रात थी
यह रात बिन बिहाई लड़कियों के लिए बहुत अच्छी रात होती है जिनको भगवान शिव जैसा पति चाहिए होता है, वह इस दिन भगवान शिव का व्रत रखती है.
इस दिन भगवान शिव ने सबसे जोशीला और भावनाओं से पूर्ण तांडव नृत्य किया था जो कि सबसे प्रभावशाली नृत्य माना जाता है।
जो भी भगवान शिव के भक्त हैं वह अगर शिवरात्रि की रात भगवान शिव का नाम लेते हैं तो उनके सारे पाप धुल जाते हैं.
भक्त दिल से भगवान शिव की पूजा करता है तो उसे आगे जाकर सफलता और बुरी शक्तियों से छुटकारा मिलता है.
शिवरात्रि इस दिन शिव जी ने पार्वती जी के साथ शादी रचाई थी.
Next : महावीर जयंती पर जरूर पढ़ें उनके ये सुविचार, जो बदल देंगे आपका जीवन
Read More