हल्दी, मेहंदी से लेकर शादी पर ट्राय करें ये ड्रेसेस
कुछ ही दिनों में शादियों का सीजन भी आने वाला है तो आज हम आपको बताते है कि शादी में होने वाले फंक्शन के दौरान आप किस तरह की ड्रेस ट्राय कर सकते है
आप चाहें तो अपने खास दिन के लिए कोई हैवी ब्राइट कलर का लहंगा (पार्टी वियर लहंगा) भी पहन सकती हैं
वही अगर आप कुछ वेस्टर्न ट्राय करना चाहती है तो आप चाहें तो अपनी शादी में इंडो वेस्टर्न (इंडो वेस्टर्न लहंगा) लुक भी ट्राई कर सकती हैं इंडो वेस्टर्न बहुत ही ट्रेंडी और स्टाइलिश है
हल्दी की रस्म भारतीय धर्म की शादी में काफी अहम होती है यह रस्म (हल्दी रसम) दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए होती है तो इस अवसर पर येलो कलर की इस टाइप की ड्रेस ट्राई कर सकती हैं
अनारकली फ्रॉक सूट सबसे पहले तो बहुत ही आरामदायक होते हैं दूसरा हल्दी जैसी रस्म के लिए इस तरह के सूट एक दम परफेक्ट हैं
मेहंदी का फंक्शन शादी से एक या दो दिन पहले किया जाता है मेहंदी के दिन वैसे तो घर के अहम लोग ही होते हैं
आप मेहंदी के दिन हल्की फुल्की मगर स्टाइलिश साड़ी पहन सकती हैं इसके लिए आप टीवी की दुनिया की मशहूर अभिनेत्री अनीता हसनंदानी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं
किन्तु यदि आपको अपनी मेहंदी के दिन कुछ ट्रेंडी और हट कर पहनना है तो आप ये ट्राय कर सकती है
आप रिसेप्शन के दौरान ऐसा कुछ भी ट्राय कर सकती है ये आपको सबसे अलग और हटकर लुक देगा
और यदि आप सबसे सिंपल और अलग दिखना चाहती हैं तो आप कुछ ऐसा ट्राय कर सकती है
आप अगर अपने रिसेप्शन में अलग दिखना चाहती हैं तो शिमरी गोल्डन कलर का गाउन पहन सकती हैं
Next : प्रभास से लेकर कियारा आडवाणी तक, आप नहीं जानते होंगे इन स्टार्स के असली नाम