बड़ी से बड़ी पथरी को गलाकर बाहर कर देंगी ये चीजें, आज से शुरू कर दें खाना

आज के समय में किडनी में स्‍टोन की समस्‍या एक आम बात हो गई है हालाँकि हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्‍खे के बारे में बताएंगे जो बड़े से बड़े किडनी के स्‍टोन को गलाकर बाहर निकाल देंगे।

पानी की मात्रा बढ़ा दें क्‍योंकि पानी से क्रिस्‍टल टूटते भी हैं और प्रेशर के साथ बाहर भी आते हैं इस वजह से हर दिन कम से कम तीन लीटर पानी पीएं।

कुल्‍थी की दाल को आप रात भर पानी में भीगोकर रख दें और अगले दिन इसका पानी पी लें।

नींबू के रस और जैतून यानी ऑलिव ऑयल का मिश्रण किडनी स्‍टोन के लिए कारगर है और आप इसको रोजाना तब तक पीना जारी रखे जब तक कि पथरी निकल न जाए।

सेब के सिरके में मौजूद साइट्रिक एसिड स्टोन को छोटे-छोटे कणों में तोड़ता है इस वजह से इसे लेना शुरू कर दें।

अनार पथरी को प्राकृतिक रूप से दूर करने में मदद करता है क्योंकि इसमें अच्छे एंटीऑक्सिडेंट होते हैं।

मक्के के बाल यानी मक्के का रेशम या मक्के की भूसी को पानी में उबालकर बाद में छानकर इसे पीएं।

Next : प्रभास से लेकर कियारा आडवाणी तक, आप नहीं जानते होंगे इन स्टार्स के असली नाम