बारिश में परेशान करती है दाद-खाज-खुजली, लगाए नीम-हल्दी और एलोवेरा

मानसून का मौसम अच्छा तो होता है लेकिन यह अपने साथ बीमारी लाता है.

इस मौसम में त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं जैसे खुजली दाने फोड़े-फुंसी मुंहासे फंगल इन्फेक्शन होने लगता है.

एक्सपर्ट के अनुसार बारिश के मौसम में नमी बढ़ जाती है और त्वचा से ऑयल ज्यादा बहता है जिससे स्किन इन्फेक्शन का अधिक खतरा होता है.

बारिश में पसीने वाली ग्रंथियां ब्लॉक हो जाती हैं और इससे त्वचा पर दाने होने लगते हैं.

इनसे बचने के लिए नीम से लेकर हल्दी तक के घरेलू नुस्खे अपनाए.

नीम के पत्तों को पीसकर एलोवेरा जेल मिलाकर लगाए और हल्के गर्म पानी से धो लें.

हल्दी में सरसों का तेल गर्म करके मिलाकर उसका गाढ़ा लेप बनाकर लगाएं.

फुंसी-मुंहासे से बचने के लिए मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच सेब के सिरके को डालकर पेस्ट बनाकर लगाए.

Next : बेहद खास है राधिका मर्चेंट का विदाई लहंगा, जानिए क्यों?