भारत में तीज-त्योहार का माहौल हो और रंगोली न बने ऐसा हो ही नहीं सकता घर की दहलीज हो या सरकारी भवन या फिर स्कूल-कॉलेज या आपका ऑफिस हर जगह रंगोली को शुभ मानते हैं
कहा जाता है कि त्यौहार पर रंगोली समृद्धि लेकर आती है ऐसे में जब भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो हम भारतीय रंगोली बनाने से कहां चूकने वाले है
अगर आप भी रंगोली बनाने का प्लान कर रहे हैं तो ये डिजाइन आपके काम आ सकते हैं
रंगोली के बीचों-बीच स्टार बनाकर आप इसे ट्रेडिशनल लुक दे सकते हैं
यह रंगोली हमारे राष्ट्रीय ध्वज में इस्तेमाल किए जाने वाले चार रंगों से बनाई जाती है पहला नारंगी एवं दूसरा हरा एवं तीसरा सफेद और चौथा गहरा नीले
आजादी के 75 साल पूरे होने पर आप तिरंगे की तरह रंगोली बनाकर घर की दहलीज या अन्य जगहों को बेहतरीन लुक दे सकते हैं
यदि इस स्वतंत्रता दिवस आप क्रिएटिव रंगोली बनाना चाहते हैं तो एक साथ में आई लव माय इंडिया लिखें.
साथ ही आप अपनी रंगोली में एक सुंदर सा बॉर्डर बना दें यह रंगोली आपके आजादी के जश्न को और भी शानदार बना देगा
Next : कपिल शर्मा या रुपाली गांगुली? जानिए कौन है TV का सबसे रईस स्टार