दुनियाभर में बज रहा भारतवंशियों का डंका, कोई है पीएम, तो कोई राष्ट्रपति
साल 2015 में पुर्तगाल के पीएम बने अंटोनिओ कोस्टा की जड़ें गोवा से जुड़ी हुईं हैं.
चान संतोखी यानी चंद्रिकाप्रसाद 'चान' संतोखी सुरिनाम के राष्ट्रपति हैं, उनकी जड़ें भी भारत में हैं.
मोहम्मद इरफान अली ने अगस्त 2020 में गुयाना के राष्ट्रपति बने थे, उनके पूर्वज भी भारत से ही थे.
सिंगापुर की प्रथम महिला राष्ट्रपति हलीमा याकूब के पिता भारतीय और मां मलय हैं.
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की मां भारतीय और पिता जमैकन हैं.
मॉरिशिस के प्रधानमंत्री प्रवीण जग्गनाथ हिन्दू हैं और भारत से उनका खास रिश्ता है.
मॉरिशिस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन हिन्दू हैं और उनके पूर्वज भारतीय थे.
हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक हिन्दू धर्म को मानने वाले हैं और वे भी भारतवंशी हैं.
सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवेल रामकलावन के दादाजी बिहार के रहने वाले थे.
Next : आप नहीं जानते होंगे गणतंत्र दिवस से जुड़ी ये बातें
Read More