अगर घर में इस जगह दिख जाए कनखजूरा तो होता है बहुत शुभ
बारिश के मौसम में घर में तरह-तरह के कीड़े निकलने लगते हैं और इसी लिस्ट में शामिल होता है कनखजूरा
कनखजूरे के दिखने के कुछ शुभ और अशुभ फल होते हैं जिनके बारे में हम आपको बताते हैं
अगर घर की फर्श पर जिंदा कनखजूरा दिखे तो यह संकेत है कि आपके घर का वास्तु सही नहीं है और अगर आपका राहु कमजोर होगा तो आपको घर के शौचालय
मुख्य द्वार की दहलीज और सीढ़ियों पर कनखजूरा रेंगता हुआ नजर आएगा
अगर पूजा के कमरे में कनखजूरा दिखे तो यह सौभाग्य का संकेत है और अगर आपको घर की फर्श में मरा हुआ कनखजूरा दिखे तो यह घर पर कोई बड़ी विपदा आने वाली थी जो टल गई का संकेत हैं
अगर कनखजूरा अचानक आपको घर में जिंदा नजर आ जाए और फिर गायब हो जाए तो आपका कोई महत्वपूर्ण काम बनने वाला है
अगर कनखजूरा किसी जातक के सिर पर चढ़ जाए तो इसका अर्थ होता है कि उसे कोई गंभीर बीमारी होने वाली है
अगर किचन की सिंक में कनखजूरा नजर आ जाए तो यह शुभ संकेत नहीं होता है क्योंकि कनखजूरे के किचन में नजर आने से किचन का वास्तु ठीक नहीं होता है और घर के सदस्यों की सेहत अच्छी नहीं रहती