तस्वीरों में देखें 'मोरबी हादसे' का भयावह मंजर, 141 लोगों की हो चुकी है मौत
छठ पर्व के दौरान गुजरात के मोरबी में ये दुखद हादसा हुआ.
इस हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत हो चुकी है.
–बता दें कि यह पुल बीते 6 महीने से बंद था. हाल ही में लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत से इसकी मरम्मत करवाई गई थी.
ब्रिज पर क्षमता से अधिक लोगों होने को हादसे की वजह बताया जा रहा है, ब्रिज की क्षमता करीब 100 लोगों की थी, लेकिन रविवार को छुट्टी होने के कारण इस पर करीब 500 लोग आ गए थे.
मोरबी का यह सस्पेंशन ब्रिज 140 साल से भी अधिक पुराना है और इसकी लंबाई तकरीबन 765 फीट है.
स ब्रिज का उद्घाटन 20 फरवरी 1879 को मुंबई के गवर्नर रिचर्ड टेम्पल द्वारा किया गया था
यह उस दौरान 3.5 लाख की लागत से बनाया गया था
जिला प्रशासन ने हादसे के बाद मदद हेतु हेल्पलाइन नंबर (02822243300) जारी किया है
बचाव दलों ने अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया है
स्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स, NDRF, फायर ब्रिगेड, SDRF की टीमें जुटी हुई हैं.