पितरों की याद में यहाँ लगाए जाते हैं पौधे, पूरे MP में है मशहूर
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पितृ पर्वत मौजूद है पितृ पर्वत में पितरों की याद में सैकड़ों पौधे लगाए गए हैं
बड़ी संख्या में मौजूद पेड़ पौधों के चलते गोमटगिरि के सामने का क्षेत्र बहुत हरा भरा नजर आता है
पितृ पर्वत पर पौधरोपण करने का काम तत्कालीन महापौर कैलाश विजयवर्गीय ने आरम्भ किया था
पूर्वजों की याद में पौधे लगाने के लिए एक छोटे पहाड़ को चुना गया था जो कि आज बड़े जंगल में बदल चुका है
पितृ पर्वत पर 72 फीट ऊंची एक विशाल हनुमान प्रतिमा भी स्थापित है
यहां स्थित हनुमान जी की मूर्ति मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी मूर्तियों में से एक है जो कि अष्टधातु से निर्मित है
पितृ पर्वत इंदौर और मध्यप्रदेश नहीं बल्कि पूरे देश में लोकप्रिय है पितृ पक्ष में लोग यहां बड़े आँकड़े में पहुंचते हैं तथा पूर्वजों की याद में पौधरोपण करते हैं
Next : सचिन तेंदुलकर से लेकर शाहरुख खान तक, इन मशहूर हस्तियों ने किया राष्ट्रिय ध्वज का अपमान