भारत की वो जगह जहां फ्री में मिलता है रहना-खाना

ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर से 40 किलोमीटर दूर है और आप यहां फ्री में रह सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश में घूमने गए हैं तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारे में फ्री में रह सकते हैं यहां फ्री पार्किंग और खाने की सुविधा मिलेगी.

केरल की खूबसूरत पहाड़ियों और हरियाली के बीच आनंदाश्रम में फ्री में रह सकते हैं यहाँ तीन समय का खाना भी दिया जाता है.

ऋषिकेश में गीता भवन में यात्री फ्री में रह सकते हैं यहाँ आपको खाना भी मुफ्त में दिया जाता है.

गोविंद घाट गुरुद्वारा उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के पास स्थित है यहां आप मुफ्त में रह सकते हैं.

न्यिंगमापा मोनेस्ट्री हिमाचली शहर रेवल्सर में लेक के पास है यहाँ एक दिन का किराया 200 से 300 रुपए हैं.

उत्तर प्रदेश स्थित तिब्बती बौद्धिस्ट मोनेस्ट्री सारनाथ में एक रात रुकने का किराया मात्र 50 रुपए है.

Next : माँ दुर्गा के 9 रूप