किसी फाइव स्टार होटल की तरह है भारत की यह ट्रेन, देखें तस्वीरें

इंडियन रेलवे आम जनता की सुविधाओं के साथ लग्जरी सफर की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें भी चलाता है, इन्ही में से एक फाइव स्टार होटल जैसी ट्रेन का नाम है गोल्डन चैरियट.

दक्षिण भारत की सैर कराने वाली शाही ट्रेन गोल्डन चैरियट 20 नवंबर 2022 को सुबह 8:30 से शुरू हो रही है, जो एक साल से बंद थी.

इस ट्रेन में जिम-स्पा सहित कई सुविधाएं मौजूद हैं. इस ट्रेन में गद्देदार फर्नीचर, आलीशान कमरे, बाथरूम को भी बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनिंग से तैयार किया गया है.

साथ ही इस ट्रेन में सलून, AC केबिन, ट्वीन बेड केबिन, डबल बेड केबिन और फिजिकली चैलेंज्ड कैबिन की भी सुविधा मौजूद है.

इस ट्रेन में दो डाइनिंग कार यानी रेस्त्रां हैं. जिनका नाम नल और रुचि रखा है, जिसमे शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह का भोजन मिलता है.

जिम, रेस्त्रां, बार लाउंज, कॉन्फ्रेंस रूम और परंपरिक मसाज रूम की सुविधाओं से युक्त यह ट्रेन 2013 में 'एशिया का अग्रणी लक्जरी ट्रेन' का पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है.

इस ट्रेन के हर केबिन में छोटी अलमारी, वैनिटी डेस्क, एलसीडी टीवी, इलेक्ट्रिक सॉकेट की सुविधा मौजूद है.

शराब के शौकीनों के लिए इस ट्रेन में 'मदीरा' नाम का एक आलीशान और शाही बार लाउंज भी मौजूद है, जहाँ यात्री शानदार कॉकटेल का लुत्फ़ ले सकते हैं.

इस ट्रेन में पारंपरिक और आयुर्वेदिक मसाज की सुविधा भी दी जाती हैं, जिसमें यात्रीगण, थकान और तनाव से निजात पा सकते हैं.

Next : भगवान श्री कृष्ण के प्रेरणादायक विचार