फेसबुक के साथ मिलकर चलेगी 'स्टार्ट इन कॉलेज' मुहिम
फेसबुक के साथ मिलकर चलेगी 'स्टार्ट इन कॉलेज' मुहिम
Share:

नई दिल्ली। सोशल मीडिया फेसबुक तथा स्टार्टअप विलेज कलेक्टिव ने इंजीनियरिंग के छात्रों को प्रौद्योगिकी पर आधारित उद्यम शुरू करने में मदद के लिए सरकार के महत्वाकांक्षी 'स्टार्टअप' कार्यक्रम से जोड़ने की पहल शुरू की है। एसवीको के अध्यक्ष संजय विजय कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी ने फेसबुक के साथ पहली बार भारत में स्कूल आॅफ इनोवेशन के तहत यह कार्यक्रम शुरू किया है।

इसके जरिए इंजीनियरिंग के छात्रों को कॉलेज स्तर पर ही अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से अवगत कराकर शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सूचना क्षेत्र में तेजी से उभर रही आधुनिक तकनीकी पर आधारित उत्पाद तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए नौकरी की अवधारणा को बदलकर उन्हें प्रौद्योगिकी पर आधारित कारोबार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया यह स्कूल आॅफ इनोवेशन कार्यक्रम जनवरी 2019 तक चलेगा। इसके तहत पूरे देश में 'स्टार्ट इन कॉलेज' मुहिम चलायी जाएगी। 

देशभर से इंजीनियरिंग के लाखों छात्रों को इससे जोड़कर अगले दो साल में चुने गए प्रतिभाशाली छात्रों की दस टीमें तैयार की जाएंगी। कुमार ने कहा कि चुनी गयी टीमों के प्रतिभाशाली छात्रों को एसको के आॅनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म पर काम करने और अपने उत्पाद को बाजारोन्मुखी बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और फिर इसी प्लेटफॉर्म से बाजार में उन उत्पादों को पेश किया जाएगा।

कंपनी की उपाध्यक्ष (संचालन और पार्टनरशिप्स) सुभा सुंदरराजन ने बताया कि प्रतिभाशाली छात्रों को प्रौद्योगिकी के अत्याधुनिक तरीके से रू-ब-रू होने के लिए एसवीको के लर्निंग कार्यक्रम के तहत फेसबुक की मदद से अमेरिका के अन्वेषी दौरे पर भेजा जाता है।

व्हाट्सअप लॉन्च करने वाला है बिजनस ऐप

यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा

फ्लिपकार्ट स्टाफ बना करोड़पति

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -