अमेरिका के लॉस वेगास में चल रहे CES 2017 (कस्टमर इलेक्ट्रॉनिक शो) में अमरीकी टेक्नोलॉजी कंपनी इंटेल ने अपनी नयी पेशकश देते हुए नयी मिनी पॉकेट साइज कम्प्यूटर ('कंप्यूट कार्ड') को पेश किया गया है. इसका साइज छोटे क्रेडिट कार्ड जितना बड़ा है. जिसे जल्दी ही बाजार में लाया जा सकेगा.
इस छोटे क्रेडिट कार्ड जिंतने बड़े कंप्यूट कार्ड की मोटाई पांच मिमी की है. इसमें सातवें जनरेशन का प्रोसेसर लगाया है, जो स्पीड के साथ इसे और भी बेहतर बनाता है. छोटा साइज होने के कारण इसमें यूएसबी पोर्ट नहीं दिया गया है. किन्तु इसमें वाईफाई और ब्लू टूथ जैसे फीचर दिए गए है. इस नए कार्ड को भविष्य का कंप्यूटर भी कहा जा रहा है, जिसे रोबोट, ड्रोन व अन्य डिजिटल डिवाइसिस में इस्तेमाल किया जा सकेगा.
'कंप्यूट कार्ड' को साल 2017 के मध्य तक बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध करवा दिया जायेगा.
सैमसंग लेकर आयी शानदार QLED TV सीरीज
CES 2017 में ZTE ने पेश किया यह स्मार्टफोन