भोपाल: मध्य प्रदेश के छात्रों के बेहतर भविष्य तथा उनसे जुडी समस्याओ को जानने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री 12 जनवरी को विद्यार्थी पंचायत का आयोजन करने जा रहे है, जिसमे उन्होंने 12 जनवरी को होने वाली विद्यार्थी पंचायत की तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही अधिकारियो को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्र छात्राओ को किसी तरह की कोई समस्या नही होना चाहिए. जानकारी में बताया है कि यह पंचायत मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर होगी.
इस समीक्षा में शिवराज सिंह चौहान सहित उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया एवं मुख्य सचिव बीपी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे, जिसमे इसको लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. विद्यार्थी पंचायत चुनाव में प्रदेश भर के छात्र छात्राये शजमिल होंगे, जिसमे प्रदेश के प्रत्येक जिले से 50 विद्यार्थी एवं भोपाल के 800 विद्यार्थी पंचायत में शामिल होंगे. इसके साथ ही प्रत्येक जिले से 25 स्कूली एवं 25 उच्च शिक्षा विद्यार्थी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
शिवराज सरकार द्वारा इससे पहले भी इस तरह के आयोजन किये जा चुके है. विद्यार्थी पंचायत में शिवराज सिंह चौहान के अलावा अपर मुख्य सचिव वित्त एपी श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आशीष उपाध्याय, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अशोक वर्णवाल, आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र दीप्ति गौड़ मुखर्जी आदि अधिकारी भी शामिल होंगे.
सिंहस्थ कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि ना देने पर शिवराज हुए नाराज