मकर संक्रांति का उत्साह बच्चों में अभी से देखने को मिल रहा है। हर जगह आजकल बच्चे पतंग उड़ने में लगे हुए हैं। ठण्ड की छुट्टियों का मज़ा हर कोई पतंग उड़ा कर ले रहा है। अब क्योंकि मकर संक्रांति का पर्व होता ही पतंग वाला है तो आसमान में तरह तरह की पतंग देखने को मिलती है। और सारा आस्मां सतरंगी नज़र आता आता।
बात पतंग की हो रही है तो आपने देखि ही होगी आजकल पहले जैसे सीधी और सिंपल पतंग तो मिलती ही है लेकिन उनके साथ में और भी कई तरह की पतंग आ गयी है मार्केट में।
जो बच्चों को बहुत भा रही है। जी हाँ,हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसी अतरंगी पतंगें जिन्हें आपने शायद ही देखा होगा। क्योंकि इतनी तरह की पतंग आ गयी है तो हर पतंग पर हमारा ध्यान नही जाता। तो चलिए देखते हैं कुछ ऐसी ही पतंगें।
मकर संक्रांति पर करें सूर्य देव के इन नामो का उच्चारण, दिन होगा और भी शुभ
मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाते समय ध्यान रखें इन 6 बातों का
मकर संक्रांति 2017 :गुलाबी शहर के आसमान में भिड़ेंगी राजनैतिक हस्तियां