ओम पूरी के निधन के बाद से ही अब उनकी मौत पर संदेह के बादल घिरे हुए है जी हाँ, अभिनेता ओम पूरी की मौत के मामले में पुलिस भी तफ्तीश से जाँच में जुटी हुई है. आज ओम पूरी की मौत को पांच दिन हो गए है. ओम पुरी का निधन 6 जनवरी 2017 को उनके घर पर हुआ था. इसी बीच अभी तक पता चला है की पुलिस को उनका मोबाईल भी नही मिला है. आपको बता दे की पुलिस के लिए मोबाइल का मिलना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे उन्हें अपनी जांच में काफी मदद मिलेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'ओम पुरी का फोन उनकी पत्नी नंदिता पुरी के पास है। लेकिन अभी ओम पुरी के अंतिम संस्कार के कामों में बिजी होने की वजह से पुलिस उनसे सही समय पर फोन लेगी। पुलिस मोबाइल के जरिए ये पता करना चाहती है कि अपने आखिरी समय पर ओम पुरी ने किससे बात की थी?'
उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद से उनकी मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस अभी फॉरंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि मौत की असली वजह पता चल पाए। इसके साथ ही पुलिस ओम पुरी के रिश्तेदारों और घर के पास रह रहे लोगों से पूछताछ भी कर रही है।
पहली वाईफ से दूसरी शादी करना चाहते थे ओम पुरी
ओमपुरी के ड्राइवर ने किया नया खुलासा....