इलाहाबाद : यहां एक रेल के डिब्बों में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि आग इतनी भयंकर थी कि एक घंटे की मशक्कत के बाद ही काबू पाने में सफलता प्राप्त हो सकी। जिन डिब्बों में अचानक आग लगने की घटना हुई वे सूबेदारगंज स्टेशन के यार्ड में खड़े हुये थे और कुछ दिन पहले ही इन्हें आलमबाग से यहां लाया गया था।
फिलहाल आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है तथा रेलवे अधिकारियों ने जांच करने की भी बात कही है। बताया गया है कि इन डिब्बों को माघमेला के लिये स्पेशल ट्रेन में लगाया जाना था और इसके चलते ही इन्हें आलमबाग से इलाहाबाद लाया गया था।
बताया जाता है कि यार्ड में खड़े डिब्बों में अचानक ही आग की लपटें उठती देखी गई थी और फिर इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों के साथ ही फायरब्रिगेड को दी गई। घटना के कारण यार्ड में अफरातफरी मच गई तथा कमैचारियों ने आग से प्रभावित डिब्बों को जैसे-तैसे अलग किया। आग की घटना से कई रेल गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हो गया।
जिन्हें बुझाना थी आग, वे ही चपेट में आ गये
पति से मिलने आयी गर्लफ्रेंड ने पत्नी को लगाई...