चाइना की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने भारतीय यूज़र्स के लिए खुश खबर दी है. जिसमे पता चला है कि शाओमी भारत में अपने नए स्मार्टफोन के रूप में रेडमी नोट 4 को लांच करने वाली है. मिली जानकारी में बताया गया है कि शाओमी द्वारा इसे 19 जनवरी को भारत में लांच किया जायेगा. इसके लिए कंपनी ने मीडिया को इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है. किन्तु अभी यह स्पष्ट नही किया गया है कि इस इवेंट में रेडमी नोट 4 को लांच किया जाना है. किन्तु खबरों की माने तो शाओमी द्वारा रेडमी नोट 4 ही लांच किया जायेगा.
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सेल्स) HD 2.5D कर्वेड गिलास डिस्प्ले के साथ 2.1 GHz डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो X20 प्रोसेसर दिया गया है. यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ पर चलता है. साथ ही Mali-T880MP4 GPU ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया गया है. यह स्मार्टफोन 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज व 3 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में दिया गया है.
कैमरे की बात करे तो इसमें ड्यूल टोन LED फ्लैश, PDAF, f/2.0 अपर्चर से लैस 13 MP रियर व 5 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. 4100 mAh कि बैटरी के साथ WiFi (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.2, GPS और USB टाइप C जैसे फीचर्स व रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. आपको बता दे की इससे पहले इसे अगस्त में चीन में लांच किया जा चूका है. जिसके बाद अब भारत में लाया जाने वाला है.
इस तरह शुरू हुई Iphone के सफर की कहानी भारत में नही हुआ था लांच
बुधवार को लांच होने वाला है Lenovo का यह स्मार्टफोन
flipkart पर उपलब्ध हुआ xolo का यह धमाकेदार स्मार्टफोन