जवान के वीडियो पर घमासान, जांच के दिये आदेश

जवान के वीडियो पर घमासान, जांच के दिये आदेश
Share:

नई दिल्ली :  बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के वीडियो पर मचे घमासन की गूंज सरकार तक पहुंच गई है। सरकार ने भले ही मामले की जांच के आदेश दे दिये हो लेकिन लोगों ने अभी भी प्रश्न उठाने बंद नहीं किये है। बताया गया है कि बीएसएफ जवान यादव ने यह आरोप लगाया था कि बीएसएफ द्वारा जवानों को खराब खाना दिया जाता है।

वीडियो सामने आने के बाद केन्द्र सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच करने के लिये कहा है। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जहां मामले की जांच का आदेश दिया है वहीं केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजूजू ने भी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

उन्होंने यह भी कहा है कि सेना या बीएसएफ पर राजनीतिक बयानबाजी करने से बचना चाहिये और न ही मीडिया को सनसनीखेज बनाने की जरूरत है। इधर बीएसएफ ने भी तेज बहादुर के रिकाॅर्ड को खंगालते हुये उसे खराब बताया है तथा उसकी यूनिट बदलने के आदेश दे दिये है। लोग अभी भी यह प्रश्न उठा रहे है कि जवानों को खराब खाना क्यों दिया जाता है, क्या सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

बीएसएफ के लिए परेशानी बनी सुरंग

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -