सुबह की लार बहुत फायदेमंद होती है.इसका पूरा फायदा उठाने के लिए हमें बिना मुहं धोये ही उसका उपयोग करना चाहिए. यह एक औषधीय गुण है जो आपकी कई समस्याओं को खत्म करता है.
आइए जानते है कि इसके क्या-क्या फायदें है.
1-अगर आप सुबह-सुबह उठ के अपना लार जले हुए निशान पर लगाएंगे तो ऐसा करने से कुछ समय में दाग मिटने लगेगा.
2-जब आंख आती है तो काफी दर्द होता है और आंखों से पानी भी आता है. एेसे में अगर आप आंख पर लार लगाएंगी तो 24 घंटो के अंदर आंख सही हो जाती है.
3-घाव पर लार लगाने से घाव जल्दी भरने लगता है.
4-आंखें कमजोर पड़ने पर सुबह उठ के काजल की तरह लार लगाएं. ऐसा करने से आंखों की रोशनी तेज होती है और चश्मा लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ती.
5-जब आप सुबह पानी पीते है तो रात भर जो मुंह में जमा लार होता है वो पानी के साथ मुंह में चला जाता है जो पेट के लिए बड़ा ही फायदेमंद है.